योगीराज: मेरठ में जब पिता ने बेटी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखा: पिता ने ऐसा किया कि जान कर रूह कांप जाएगी

Update: 2017-07-12 06:33 GMT

डेढ़ साल की प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत 

सलमान व निशा कुरैशी के घर पड़ोस में होने के कारण दोनों साथ साथ खेलकर बडे़ हुए लेकिन दोनों की प्रेम कहानी अधिक पुरानी नहीं है। सिर्फ डेढ़ साल से ही दोनों के बीच प्यार उमड़ा और दोनों ने साथ जिंदगी गुजारने की कसमें खाई लेकिन रविवार की रात दोनों की प्रेम कहानी का हृदयविदारक अंत हो गया। बात अधिक समय की नहीं है, निशा और सलमान के बीच प्रेम संबंध बने लेकिन दोनों एक हम उम्र और पड़ोसी होने के कारण एक साथ ही खेले और बड़े हुए, इसलिए दोनों का मिलना जुलना तो हमेशा से ही रहा। निशा की मां नसरीन ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले एक पड़ोसी ने दोनों के मिलने जुड़ने व गलत हरकतों की शिकायत की थी, लेकिन उस व्यक्ति से पहले से ही विवाद चल रहा था, इसलिए उसकी बात को अनसुना कर दिया गया लेकिन उसके महीनेभर बाद उसने खुद ही दोनों को अकेले में बात करते देख लिया था लेकिन इसकी शिकायत पति से नहीं की थी। उसके बाद दोनों को खेत में देख लिया गया था, उसके बाद परिजनों ने सख्ती करना शुरू कर दिया था। सलमान के परिजनों ने कभी यह बात स्वीकार नहीं की। धीरे धीरे बात कस्बे में फैलती रही। जिससे अच्छन कुरैशी को अपनी सामाजिक बदनामी अपनी प्रतिष्ठा पर दाग लगने लगी। उसने बेटी को नजरबंद कर दिया। जब निशा घर से बाहर नहीं निकली, तो सलमान उससे मिलने को उतावला हो गया। रविवार की शाम को ही सलमान निशा के घर पहुंच गया था। तब से उसके घर में ही छिपा रहा। शाम को सलमान ने अपने पिता को फोन करके कह दिया कि वह शादी में जा रहा है, सोमवार की सुबह लौटेगा। इसलिए उन्होंने दोबारा उसकी खोज खबर नहीं ली। रात तीन बजे के बाद सलमान और निशा की प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। 

अंतिम समय तक प्रेमियों ने की एक दूसरे को बचाने का प्रयास 

मरते-मरते भी निशा और सलमान ने एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया लेकिन पिता के सिर पर सवार खून के आगे उनके सारे प्रयास विफल हो गए। अच्छन कुरैशी ने जब दोनों को झरोखे से आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद दरवाजा खटखटाया, तब तक निशा को यह एहसास भी नहीं था कि उसके पिता के सिर पर खून सवार हो चुका है। उसने दरवाजा खोल दिया, यह दिखाने का प्रयास किया कि वह सो रही थी, लेकिन पिता के हाथ सीधे उसकी गर्दन पर पहुंचे। 

पहला सवाल हुआ कि तेरे साथ कौन है कमरे में। निशा बोली कोई नहीं, मै तो अकेली हूं, बाहर नींद नहीं आई, इसलिए अंदर आकर सो गई, लेकिन पिता ने कुछ नहीं सुना। उसकी गर्दन पर दबाव बढ़ता गया। नसरीन भी आ गई, वह भी रस्सी लेकर, उसने रस्सी से निशा की गर्दन दबा दी। निशा की चीखे सुनकर चारपाई के नीचे छिपा सलमान प्रेमिका को बचाने के लिए बाहर निकल आया, उसे बचाने लगा लेकिन छुरी का एक प्रहार उसकी गर्दन पर किया। वह गिर गया। अच्छन व नसरीन ने दूसरी रस्सी से सलमान के पैर बांध दिए। उसके बाद फिर छुरी से उसकी गर्दन पर प्रहार किए। कमरा रक्तरंजित हो गया। लेकिन अच्छन कुरैशी पसीजा नहीं है। दोनों की मौत की पुष्टि के बाद ही उसने फिर दरवाजा बंद किया और कोतवाली चला गया


Similar News