मथुरा: दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी इनोवा, बरेली के दंपति समेत 10 की मौत

Update: 2017-06-11 02:54 GMT

थाना मगोर्रा के मथुरा-जाजमपट्टी रोड पर रविवार तड़के नहर में कार गिर गई। इससे बरेली निवासी दंपति समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैंं। कार में 10 लोग सवार थे। चालक का शव काफी देर बाद नहर में कुछ दूर मिला। ग्रामीणों में पुलिया पर होने वाले हादसों को लेकर रोष है और वे शव नहीं  उठने दे  रहे। अभी तक कोई उच्चाधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे भी उनमें आक्रोश भड़का

-रविवार तड़के करीब 4:15 बजे हुआ हादसा

-मथुरा-जाजमपट्टी रोड स्थित मकेरा वाली नहर में गिरी कार

-भरतपुर के तरफ से आ रहे थे, सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे

अगले पेज पर जाएं


Similar News