EXCLUSIVE: पेड़ से उतरने के लिए चाची से टॉफी मांगने वाला सैफई का टीपू, कैसे बना भारत के सबसे बड़े राज्य का CM अखिलेश
अखिलेश यादव उर्फ टीपू का जन्म 1 जुलाई, 1973 को यूपी के इटावा जिले में एक छोटे से गांव सैफई में हुआ. यह वही सैफई है जहां हर साल एक रंगारंग कार्यक्रम होता था और फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियां अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर लाखों रुपए कमाकर ले जाती थीं. सैफई महोत्सव में बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैनों का जमावड़ा लगता था.;
सिडनी से लिखे लेटर्स ने चार सालों तक बनाए रखा डिस्टेंस रिलेशनशिप
एक पुरानी कहावत है कि प्यार और पढ़ाई एक साथ चलते हैं. अक्सर पढ़ाई के दौरान ही प्यार परवान चढ़ता है. टीपू के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. अखिलेश को एक लड़की से पहली नजर में प्यार हो गया. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि डिंपल यादव थीं.
उस समय डिंपल यादव लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं. एक कॉमन फ्रेंड के जरिए टीपू और डिंपल की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और शादी करना चाहते थे. डिंपल यादव के पिता एससी रावत लेफ्टिनेंट कर्नल थे.
लेकिन, टीपू के पिता मुलायम सिंह यादव नहीं चाहते थे कि यह शादी हो. वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा से अखिलेश की शादी करवाना चाहते थे. लेकिन, प्यार कहां किसी की परवाह करता है. टीपू ने पिता मुलायम सिंह यादव को मनाने के लिए दादी को अपना जरिया बनाया.
टीपू ने दादी मूर्ति देवी को अपनी प्रेम कहानी सुनाई और कहा कि वह डिंपल से शादी करना चाहते हैं. आखिरकार टीपू की मेहनत रंग लाई और तमाम गतिरोधों के बावजूद 24 नवंबर, 1999 को डिंपल और अखिलेश की शादी हो गई.