कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंदापुर के पास में स्थित कोडी गांव में ग्रीन मस्जिद का निर्माण किया गया है. यह मस्जिद पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन मस्जिद है. इसका निर्माण बेरीज समूह और आईजीबीसी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद बेरी ने अपनी पैतृक भूमि पर कराया है.यह मस्जिद इस्लामी वास्तुकला से निर्मित बदरिया जुमा मस्जिद है इस मस्जिद को बनाने में 2 करोड़ रूपये खर्च हुए है. इसका निर्माण 15,000 वर्गफुट क्षेत्र पर किया गया है. इस मस्जिद को बनाने में तीन साल का समय लगा. सैयद मोहम्मद ने कहा आज दुनिया में इस्लाम को गलत नजर से देखा जा रहा है लेकिन यह बिल्कुल सच नहीं है. मुझे ऐसा लगा कि मस्जिद को इस्लाम के आधुनिक चेहरे और स्थायित्व दोनों के प्रदर्शन के साथ बनाना चाहिय.
सैयद ने खुद को एक प्रतिबद्ध ग्रीन बिल्डिंग डेवलपर बताया है.उन्होंने बताया कि यह नामज़ के लिए अहम स्थान बन गया है. यह एक समकालीन पर्यावरण अनुकूल डिजाइन है इस पारिस्थितिकी के अनुकूल मस्जिद में लगभग 2,000 लोग एक साथ नमाज़ पढ़ सकते है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह मस्जिद हर दिन असंख्य आगंतुकों को आकर्षित कर रही है जिसमें छात्रों पर्यटक भी शामिल है. सैयद ने कहा कि आज के आधुनिक समय में पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन के संकट से गुज़र रही है यह मस्जिद दर्शाती है कि वैश्विक वार्मिंग को कम करने में टिकाऊ विकास कैसे मदद कर सकता है. यह इस्लाम का आधुनिक चेहरा प्रस्तुत करती है जिसका उद्देश्य सभी समुदायों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने का है.सैयद मोहम्मद बेरी ने बताया कि जिसे विशेष श्रेणी आईजीबीसी ग्रीन प्लेस ऑफ वरशिप के तहत प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिला है. और इसकी विशेषता यह है कि यह हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा यानी पवन और सौर द्वारा संचालित की जाती है.