VIDEO: कांग्रेस प्रवक्ता ने कह दी ऐसी बात LIVE डिबेट छोड़ भागे मनोज तिवारी, आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा भी भाग खड़े हुए

Update: 2018-05-24 06:40 GMT

नई दिल्ली: एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि भाजपा नेता और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा कार्यक्रम के बीच में ही मंच छोड़कर चले गए। दरअसल मनोज तिवारी और राकेश सिन्हा को कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह की भाषा से आपत्ति थी, जिससे नाराज होकर दोनों नेता कार्यक्रम के बीच से ही चलते बने। हालांकि कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह इसके बावजूद मंच पर डटे रहे और भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा।             

Full View

बता दें कि यह घटना इंडिया टीवी के कार्यक्रम संवाद के दौरान घटी। इस कार्यक्रम में कर्नाटक चुनाव और उसके बाद सरकार बनाने के लिए हुई उठा-पटक पर चर्चा चल रही थी। इस पर मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन को कटघरे में खड़ा किया। वहीं आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि वह राजनैतिक बात नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े किए और अपने बयान में पंडित जवाहरलाल नेहरु और पीवी नरसिम्हा राव के समय में हुए घोटालों का जिक्र किया। इस पर अखिलेश प्रताप सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस का दशानन या दस मुख वाला चेहरा है। राकेश सिन्हा ने कहा कि वह राजनैतिक बयानबाजी नहीं करेंगे, लेकिन इनका पूरा बयान राजनैतिक है।

Similar News