नई दिल्ली: यूट्यूब पर एक के बाद एक वायरल सॉन्ग देने के बाद ढिंचैक पूजा ने अपने चाहनेवालों की लंबी फेहरिस्त बना ली है जिसमें सभी उम्र के लोग शामिल हैं खासतौर पर युवा. आप चाहे तो यकीन न करें, लेकिन एक लाइव शो के दौरान ऐसा वाक्या देखने को मिला जहां काफी सारे लोग पूजा की लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए जुटे थे.
ऑनलाइन जारी एक छोटे से वीडियो क्लिप में पूजा एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपना कार्यक्रम पेश करती हुई नजर आती हैं. इसके बाद तो वहां मौजूद दर्शक इतने पागल हो जाते हैं कि वे ढिंचैक पूजा से बार-बार गाने की रिक्वेस्ट करते दिखते हैं.