Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई, सपा कार्यालय में घुसकर की तोड़फोड़: पढ़ें पूरी खबर
योगीराज: भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई, सपा कार्यालय में घुसकर की तोड़फोड़: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau5 July 2017 6:47 PM IST
Jan Shakti Bureau5 July 2017 6:47 PM IST
पटेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पुतला फूंक कर चले गए फिर पुन: आकर गालियांं देते हुए धमकाते हुए कार्यालय पर हमला करने का प्रयास किया। यह लोकतांत्रिक अधिकार नहीं, बल्कि सरासर गुंडई है। उन्होंने मांग की गुंडागर्दी करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। सपा एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि पार्टी कार्यालय के सामने आकर अराजकता और गुंडागर्दी कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।
समाजवादी पार्टी भाजपाइयों की गुंडागर्दी पर ईंट का जवाब पत्थर से देगी। उन्होंने भाजपा-संघी गुंडागर्दी के खिलाफ समाजवादी नौजवानों से सड़क पर उतरने का आह्वान किया और कहा कि एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सरकार लखनऊ में मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं को पत्रकार सम्मेलन करने से रोकती है, वहीं उन्हें गिरफ्तार कर उनकी अभिव्यक्ति की आजादी छीनती है। योगी सरकार के 100 दिन असफलता के नाम पूरे होने पर जिले में समाजवादी छात्र सभा के नेताओं द्वारा पुतला फूंकने पर उन पर मुकदमा दर्ज कराया जाता है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भाजपा-संघ कार्यकर्ता पुतला फूंकने के बहाने गुंडागर्दी कर रहे हैं। लखीमपुर के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने भी इस की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से अराजकता को बढ़ावा मिलेगा।
Next Story