पेट और लिवर की समस्या को कहे अलविदा, १०० प्रतिशत सफलता
गैस की समस्या, लिवर समस्या, जयपुर में पैर इलाज, डॉ अनिल जांगिड़, Ph: 7073074636, 20% discount on first visit using code - HOCALWIRE
BY Jan Shakti Bureau11 July 2017 11:40 AM IST

X
Jan Shakti Bureau11 July 2017 1:23 PM IST
दोस्तों पेट में गैस बनना एक आम समस्या है और यह बीमारी आपको किसी भी उम्र में हो सकती है यदि समय रहते इसका उपचार नहीं किया जाता तो ये आगे बढ़कर अल्सर का रूप धारण कर लेती है इसलिए गैस की समस्या को हलके में न लें.
जब भगवान बन डॉ अनिल जांगिड़ ने बचाई ढाई साल के मासूम बच्चे की जान
आपको अगर अक्सर इस तरह की समस्या होती हैं तो सैर और व्यायाम के साथ इन घरेलू उपायों को रुटीन में शामिल करने से आराम मिल सकता है.
डॉ अनिल जांगीड़, जो की जयपुर के जाने मने गैस्ट्रो स्पेशलिस्ट हैं, उन्होंने ने बात करते हुए बताया की ये संमस्याए घरेलु उपाय से ठीक हो सकती है लेकिन अगर जल्द ही कोई फायदा न मिले तो डॉक्टर की सलाह ले.
1. पानी
गुनगुना पानी पीने से न सिर्फ पाचन प्रक्रिया ठीक रहती है बल्कि गैस भी नहीं बनती।गैस्ट्रिक की समस्या अधिक हो तो गर्म पानी के साथ अज्वाइन या जीरा खाने से तुरंत आराम मिलता है। खाना खाने के बाद गुनगुना पानी पीना चाहिए।
Next Story