समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह ने हाल ही में दिए गये अमर सिंह के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की चिंता करना छोड़ दे और अपने स्वास्थ पर ध्यान दे।अमर सिंह राजनीति के अप्रसांगिक राजनीतिज्ञ है।उनको कोई गम्भीरता से नहीं सुनता ना ही उनको कोई गम्भीरता से लेता है।अमर सिंह ने बार बार श्री अखिलेश यादव जी के ऊपर बयानबाज़ी कर ये साबित किया है की वो भाजपा के एजेंट है और भाजपा की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है।आज उत्तरप्रदेश में एक राजनैतिक और वैचारिक एकता की जो शुरुआत समाजवादी पार्टी ने किया है उससे यूपी के साथ साथ देश की राजनैतिक परिस्थिति में तेज़ी से बदलाव आया है। अब देश में पिछड़ा, दलित, ग़रीब, कमज़ोर, अल्पसंख्यक, किसान, मज़दूर, महिलायें, मध्यवर्ग, छोटे व्यापारी इत्यादि सब को अब उम्मीद हो गया है की देश में परिवर्तन हो जायेगा।सामंती अमर सिंह हमेसा से अपने राजनैतिक फ़ायदा के लिए परिवार से लेकर राजनैतिक दलो को तोड़ते आए है जो इनके पूरे राजनैतिक जीवन के इतिहास को परिलक्षित करता है।