समाजवादी पार्टी संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब हो गई है. वे अपने परिवार के साथ होली मनाने सैफई पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की है. उन्हें लखनऊ रवाना किया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी में चल रही घरेलू कलह के बीच यह पहला माैका है जब पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ है. इससे पहले पूर्व सीएम एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार की शाम अपने पूरे परिवार के साथ सैफई पहुंचे.
उनके साथ पत्नी डिंपल यादव, बच्चे अर्जुन और टीना भी आए हैं. सैफई में एक जमाने में कुर्ता फाड़ होली खेली जाती थी. बाद में मुलायम सिंह यादव ने कुर्ता फाड़ होली के स्थान पर फूलों की होली की नई परंपरा की शुरूआत की. सैफई में मुलायम सिंह यादव के परिवार के साथ गांव एवं आसपास के लोग बड़ी तादाद में फूलों की होली खेलने जाते हैं. होली का फाग गायन भी होता हैं. फाग गायक फाग गाते हैं और मुलायम सिंह यादव उन्हें इनाम देते हैं. सैफई में होली मिलन की तैयारियां की गई. वहीं मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव के आवास के बाहर होली खेलने एवं लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.