उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुक्रवार 9:00 से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम के 4:00 बजे तक तिलक हाल में चलेगा। शाम 5:00 बजे से मतगणना होगी। राज्यसभा के चुनाव में वोटिंग करने के लिए विधायकों का जमावड़ा विधानसभा के विधानमंडल दल कार्यालय में सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। भाजपा विधायकों की रास चुनाव से पहले दो दिन की ट्रेनिंग भी हुई कि किस प्रत्याशी को कौन विधायक वोट देगा। भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में अपने 9 प्रत्याशी उतारे हैं और सभी प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही है। मतदान करने के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। बता दें कि मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी हत्या के आरोप में बांदा जेल में बंद हैं। 20 मार्च को विशेष जज (एससी-एसटी) गाजीपुर ने अंसारी को वोट देने की दी छूट दी थी।
इसके बाद राज्य सरकार ने स्पेशल जज के आदेश को हाईकोर्ट में दी। गुरुवार को जस्टिस राजुल भार्गव की एकलपीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए मुख्तार के मतदान पर रोक लगा दी। साथ ही कोर्ट ने आदेश की कॉपी तत्काल बांदा जिला जेल भेजने का आदेश भी दिया है। बता दें कि गुरुवार को चुनाव आयोग ने भी मुख्तार अंसारी को वोट डालने की अनुमति दे दी थी। राज्य सभा की 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए सभी विधायक लखनऊ में स्थित विधानसभा पहुँच कर मतदान कर रहे हैं।
इस चुनाव में कई विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की भी खबरें आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव भी मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी बड़ी जीत होगी। साथ ही बसपा के प्रत्याशी की जीत होगी। पूरा विपक्ष एकजुट है, क्रॉसवोटिंग की खबरें निराधार हैं। इसके बाद से उम्मीद लगाया है कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह यहाँ पर शिवपाल यादव ने क्रॉस वोटिंग नहीं की होगी।