यूपी में SP-BSP मिलकर 75 सीट लोकसभा सीट जीत सकते है:अखिलेश यादव

Update: 2018-03-18 14:44 GMT

लखनऊ-समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जी न्यूज़ के एक कार्यक्रम में एंकर के सवाल पर दावा किया कि अगर सपा-बसपा मिलकर चुनाव लड़ते है फिर ये दोनों मिलकर 75 लोकसभा सीट जीत सकते है.दरअसल एंकर ने अखिलेश यादव से कहाकि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा मिलकर लड़ते फिर दोनों मिलकर 55 सीट जीत सकते है इसके उत्तर में अखिलेश यादव ने कहाकि जब पिछले लोकसभा चुनाव में 73 सीट भाजपा जीत सकती है फिर सपा और बसपा भी मिलकर चुनाव लड़ते है तब दोनों को 75 लोकसभा सीट भी जीत सकते है. अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की ओर इशारा किया.अखिलेश ने कहा कि मैंने हमेशा उनके साथ बुआ जैसा सम्मान किया है और संबंध अब बेहतर हैं और भविष्य में भी दोनों साथ मिलकर काम कर सकते है.


उन्होंने सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए कहाकि उनकी रफ्तार बहुत तेज़ है और इस रफ़्तार से वो बहुत ज़ल्दी पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ सकते है.हमारी शुभकामना है कि वो जल्दी ही मोदी जी को पीछे छोड़ दे. अखिलेश यादव ने कांग्रेस द्वारा फूलपुर और गोरखपुर में अपना उम्मीदवार उतारने पर बचाव किया.अखिलेश ने कहाकि चुनाव में घटनाक्रम तेज़ी से हुआ.हमको कई पार्टियों ने सपोर्ट किया,जल्दी जल्दी हुए क्रम में कांग्रेस अपनी रणनीति बना चुकी थी.बता दे समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर में 29 साल बाद भाजपा को हराने में सफल रही है.सपा ने पहली बार गोरखपुर में चुनाव जीता है.सपा के लिए ये जीत इस लिए खास है क्युकि गोरखपुर सीएम योगी का गढ़ रहा है और फूलपुर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की राजनैतिक क्रमभूमि है

Similar News