8 बड़ी योजनाएं जिन्हें अखिलेश यादव ने जनता को दिया था, योगी सरकार ने लगा दी ब्रेक
उत्तर प्रदेश की कुर्सी पर काबिज होने के बाद से अबतक CM आदित्यनाथ योगी (Yogi Aditya Nath) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कई जनकल्याणकारी नीतियों पर रोक लगाते हुए या तो उनके नाम बदल दिए या उन्हें बंद कर जनता के अधिकार पर डाका डाल दिया। इसी कर्म में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अखिलेश यादव के ऐसे सात बड़ी योजनाओं पर रोक लगा दी जिससे उत्तर प्रदेश की जनता का नुकसान हुआ।;
2. पोषण मिशन कमेटी रद्द
योगी सरकार ने राज्य पोषण मिशन कमेटी को भी भंग करने का फैसला लिया। इस कमेटी की सदस्य में पूर्व सीएम की पत्नी डिंपल यादव थी। इस योजना के जरिए सूबे में कुपोषण मुक्त बनाने का दावा किया गया था। बता दें कि इस योजना का गठन 2014 में किया गया था।