8 बड़ी योजनाएं जिन्हें अखिलेश यादव ने जनता को दिया था, योगी सरकार ने लगा दी ब्रेक
उत्तर प्रदेश की कुर्सी पर काबिज होने के बाद से अबतक CM आदित्यनाथ योगी (Yogi Aditya Nath) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कई जनकल्याणकारी नीतियों पर रोक लगाते हुए या तो उनके नाम बदल दिए या उन्हें बंद कर जनता के अधिकार पर डाका डाल दिया। इसी कर्म में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अखिलेश यादव के ऐसे सात बड़ी योजनाओं पर रोक लगा दी जिससे उत्तर प्रदेश की जनता का नुकसान हुआ।
3. साइकल ट्रैक तोड़ने का आदेश
इसके अलावा योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी की साइकल ट्रैक तोड़ने का मन भी बना ली है। बता दें कि योगी सरकार ये कदम सड़कों को चौड़ा करने के तह्त लिया है। इसके लिए सरकार लखनऊ, नोएडा जैसे शहरों में साइकिल ट्रैक हटाना चाह रही है।