आप लगभग 3 लाख 10 हजार रुपए की लागत से आइसक्रीम कोन बनाने की यूनिट लगा सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई की रिपोर्ट के मुताबिक आपको लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से शेक मशीन, थिक शेक मशीन, स्लश मशीन, फ्रीजर, वेसल्स, यूटेनसिल्स आदि पर लगभग डेढ़ लाख, टिन शेड पर एक लाख और वर्किंग कैपिटल पर लगभग 60 हजार रुपए का खर्च आएगा, जबकि 40 हजार रुपए का रॉ-मैटिरियल्स पर खर्च आएगा। इस तरह आपका कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन 2 लाख 29 हजार रुपए होगा तो आपकी कुल सेल्स 3 लाख 90 हजार रुपए होगी। इस तरह आप इस बिजनेस से लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए की इनकम कर सकेंगे।