समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फ़ैज़ाबाद के गुलाबबाड़ी मैदान मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फ़ैज़ाबाद के लिए हमारी सरकार ने इतना काम किया है, जो हर किसी को दिखाई देता है। यहाँ के हर गली-कूचे की रोड और नाली ठीक हो गई हैं। अयोध्या मे स्त्रियॉं के कपड़े बदलने के लिए भवन का निर्माण हमने करवाया है। उनके लिए सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया है, परिक्रमा मार्ग को बेहतर बनाया है। यहाँ हॉस्पिटल से लेकर खेल का मैदान सब कुछ दिया है। इसलिए फ़ैज़ाबाद की जनता को हम पर भरोसा है। और हमें फ़ैज़ाबाद की जनता पर भरोसा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव